• सीरिया में फिर भड़की हिंसा : अंधाधुंध गोलीबारी, विद्रोही गुट और असद समर्थकों के बीच छिड़ी जंग में 1000 से ज्यादा की मौत

    मध्य पूर्व का देश सीरिया एक बार फिर से हिंसा की आग में जलने लगा है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    सीरिया। मध्य पूर्व का देश सीरिया एक बार फिर से हिंसा की आग में जलने लगा है। विद्रोही गुटों और पूर्व राष्ट्रपति असद के समर्थकों के बीच छिड़ी लड़ाई में पिछले दो दिनों में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

    सीरिया में हालात पर नजर रखने वाले एक संगठन ने बताया कि मारे गए लोगों में 745 आम नागरिक हैं जिन्हें नजदीक से गोली मारी गई। इसके अलावा सुरक्षा बल के 125 और असद समर्थक उग्रवादी संगठनों के 148 लोग भी मारे गए हैं।

    सीरिया की सरकार ने हिंसा से प्रभावित शहर लटकिया में बिजली और पानी की सप्लाई को काट दिया है। यह हिंसा गुरुवार से शुरू हुई थी जो जल्द ही देश के कई हिस्सों में फैल गई।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें